मनोरंजन: पीएम मोदी के कारण रकुल और जैकी ने बदला डेस्टिनेशन वेडिंग
मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवारों से भारत के भीतर शादी का आयोजन करने के आह्वान के बाद बॉलीवुड एक्टर-प्रॉड्यूसर जैकी भगनानी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने डेस्टिनेशन वेडिंग बदल दिया है।
यह कपल अगले महीने 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाला है।
दोनों ने मूल रूप से विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बनाई थी, लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के चलते आखिरी समय में भारत में शादी करने का फैसला लिया।
जल्द ही शादी करने वाले कपल के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, "रकुल और जैकी ने शुरुआत में अपनी शादी मिडिल ईस्ट में करने की योजना बनाई थी। वेडिंग वेन्यू भी फिक्स हो चुका था। दिसंबर में भारतीय प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद रकुल और जैकी ने अपनी योजनाओं में बदलाव किया और डेस्टिनेशन वेडिंग की लोकेशन इंडिया तय की।''
सूत्र ने आगे कहा, "काफी कुछ तय होने के बावजूद कपल ने देश के प्रति अपने प्रेम और इसकी बढ़ती अर्थव्यवस्था में योगदान करने की इच्छा से प्रेरित होकर यह फैसला लिया है।"
भारत में शादी का आयोजन आर्थिक लक्ष्यों के अनुरूप है, जिससे स्थानीय विवाह उद्योग को बढ़ावा मिलता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Feb 2024 2:28 PM IST