बॉलीवुड: जैकी भगनानी ने शेयर किया अपनी 'डॉक्टर' रकुल प्रीत का वीडियो, कहा- 'बहुत इंटेलिजेंट है ये'
मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने शनिवार को अपनी 'डॉक्टर' पत्नी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने उनकी खाने की आदतों के बारे में बताया और उनकी समझदारी की तारीफ की।
21 फरवरी को गोवा में रकुल के साथ शादी के बंधन में बंधे जैकी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर किया।
वीडियो में रकुल वाइट टी-शर्ट और सनग्लासेस पहने नजर आ रही हैं, साथ ही उन्होंने बाल खुले रखे हुए हैं।
वीडियो में रकुल ब्रेकफास्ट कर रही है और जैकी उनकी वीडियो बना रहे हैं।
जैकी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "वह चबा रही हैं और खा रही हैं," जिस पर रकुल कहती हैं, "यह आपके मुंह में पेस्ट बना देगा।"
जैकी वीडियो के आखिर में कहते हैं, "बहुत इंटेलिजेंट है ये।"
वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "मेरी डॉक्टर रकुल प्रीत।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रकुल जल्द ही 'मेरी पत्नी का रीमेक' और 'इंडियन 2' में नजर आएंगी।
वहीं बतौर निर्माता जैकी की अगली फिल्म 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' और 'मिशन लॉयन' है।
निर्माता के रूप में उनका पिछला प्रोजेक्ट अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर-'बड़े मियां छोटे मियां' था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2024 3:32 PM IST