राजनीति: टीएमसी को लोकतंत्र से कोई लेना-देना नहीं भाजपा विधायक जगन्नाथ सरकार

टीएमसी को लोकतंत्र से कोई लेना-देना नहीं  भाजपा विधायक जगन्नाथ सरकार
भाजपा विधायक जगन्नाथ सरकार ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुई पथराव की घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अब पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं बचा है।

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा विधायक जगन्नाथ सरकार ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुई पथराव की घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अब पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं बचा है।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी अब निरंकुश हो चुकी है। इस पार्टी को न लोकतंत्र से कोई लेना-देना है और न ही जनता के हितों से। ममता बनर्जी की पार्टी सिर्फ लोगों के हितों पर कुठाराघात करना और अपने मन मुताबिक काम करना जानती है। इसके अलावा, इन लोगों को किसी भी बात से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से मांग की है कि वो पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए तुरंत हस्तक्षेप करें, ताकि राज्य में स्थिति दुरुस्त हो सके। उन्होंने दावा किया कि राज्य में अब स्थिति बदहाल हो चुकी है। ममता बनर्जी के शासनकाल में लोगों का जीना दुभर हो चुका है। अगर समय रहते केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप नहीं किया, तो यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि आगामी दिनों में स्थिति और ज्यादा बदहाल हो सकती है।

भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बहुत कुछ देश के विरोध में हो रहा है। यहां की पुलिस भी ढंग से काम नहीं कर रही है। यहां की पुलिस भी अब ममता बनर्जी की पार्टी के इशारे पर काम कर रही है, जिन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। लेकिन, ऐसी स्थिति में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर हम इस स्थिति को कब तक बर्दाश्त कर पाएंगे।

साथ ही, उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण को जरूरी बताते हुए कहा कि मौजूदा समय में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक हिंदुस्तान में रहते हैं। इतना ही नहीं, इन लोगों ने जाली दस्तावेज भी बना लिए हैं, जिसके आधार पर ये लोग मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में इन लोगों को मताधिकार से वंचित करना जरूरी है और इसके लिए मतदान पुनरीक्षण जरूरी हो जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर इसे बिहार के अलावा अब पश्चिम बंगाल में भी शुरू करने की मांग उठ रही है, तो हम सभी को इसका स्वागत करना चाहिए ताकि यह पता लग सके कि यहां पर कौन-कौन फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर रह रहा है।

उन्होंने दावा किया कि अब इस तरह की प्रक्रिया ना महज हिंदुस्तान में बल्कि अमेरिका में भी शुरू होने जा रही है, क्योंकि लोग इसकी अहमियत को समझ रहे हैं।

उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि हमने देखा कि किस तरह से कुछ लोग ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का समर्थन कर रहे थे, तो कुछ लोग बांग्लादेश का। ऐसे में इन लोगों की पहचान होनी चाहिए, क्योंकि ये लोग राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ये लोग भारत की चुनाव प्रणाली को भी प्रभावित कर रहे हैं। वे भारत की राजनीति को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। अब अगर ऐसी स्थिति में मतदाता पुनरीक्षण को शुरू किया जा रहा है, तो इन लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2025 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story