ईवीएम में पहले से थे 25 हजार वोट जगदानंद सिंह
पटना, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद सोमवार को विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में शामिल होने के लिए राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह भी पहुंचे। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईवीएम में पहले से ही 25 हजार वोट पड़े हुए थे। इसके बाद भी हमारे 25 विधायक जीत गए, यह बड़ी बात है।
जगदानंद सिंह ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमने तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष चुना है। अगर तकनीकी रूप से हमारी संख्या पूरी हुई तो सदन में वही हमारे नेता बनेंगे। पार्टी में चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर ठीक से पार्टी चला रहे हैं। राजद को मिली बड़ी हार पर जब जिम्मेदारी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किस चीज की जिम्मेदारी? जब डकैत आ जाएं तो घर का मालिक क्या करे? कितना भी ताला लगा लो, वे तो कहीं से भी आ जाएंगे।
जगदानंद सिंह ने कहा कि किसको पता था कि राजद की ऐसी हालत होने वाली है? इन परिस्थितियों को बदलने के लिए कोई न कोई उपाय तो किया ही गया होगा। उन्होंने दावा किया कि 25 हजार वोट पहले से ही हर ईवीएम में मौजूद थे। इसके बाद भी हमारे 25 उम्मीदवार जीत गए, यह सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि देश कहां जा रहा है? क्या लोकतंत्र व्यापार है? व्यापार करने में आदमी धोखाधड़ी करता है, लेकिन लोकतंत्र तो संविधान से मिला है और इसके साथ ही धोखाधड़ी होने लगे तो देश बचेगा क्या?
रोहिणी आचार्य द्वारा संजय यादव पर सवाल उठाने और घर छोड़ने पर उन्होंने कहा कि वह हमारी बेटी है। उसकी शादी हुई है, तो क्या वह अपने यहां नहीं जाएगी? बाकी बातें सोशल मीडिया पर ऐसे ही लिखी जा रही हैं। बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 11:33 PM IST












