राजनीति: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को करेंगे उत्तराखंड का दौरा
देहरादून, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आईएएस चरण-3 (2023 बैच) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
उपराष्ट्रपति के मसूरी दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। उपराष्ट्रपति मसूरी स्थित लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में आईएएस चरण-3 (2023 बैच) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
उनके दौरे को देखते हुए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर रूट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं। आमजन को भी जाम की समस्या से ना जूझना पड़े, इसके लिए रोड मैप तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 April 2024 9:57 PM IST