अपराध: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता शेख बशीर ने कहा, गठबंधन दो पार्टियों में है न कि नेताओं के बीच

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता शेख बशीर ने कहा, गठबंधन दो पार्टियों में है न कि नेताओं के बीच
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद घाटी में सियासी हलचल तेज होने के साथ ही यहां के आम लोगों में भी खासा उत्साह है।

श्रीनगर, 27 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद घाटी में सियासी हलचल तेज होने के साथ ही यहां के आम लोगों में भी खासा उत्साह है।

अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद यहां पहली बार चुनाव हो रहा हैा। सभी लोग अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता शेख बशीर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। दोनों ही दलों ने एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वैसे तो इस कदम से किसी के भी हितों पर कोई कुठाराघात नहीं पहुंचेगा, लेकिन मैं यहां इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि यहां किसी का भी निजी हित कोई मायने नहीं रखता। अगर हमारे लिए कुछ मायने रखता है, तो वो पार्टी है। हां...इस बात को भी सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता कि जो व्यक्ति पिछले 10 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हो, लेकिन गठबंधन के बाद उसे यह कह दिया जाए कि वो चुनाव नहीं लड़ेगा, तो उसे झटका तो लगेगा ही। लेकिन, मैं यहां इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि पार्टी मायने रखती है, ना कि किसी व्यक्ति का निजी हित। हमारी लिए पार्टी ही सर्वोपरि रही है और आगे भी रहेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यहां आपको एक बात समझनी होगी कि जब कोई भी राजनीतिक दल गठबंधन करने का फैसला करता है, तो वो बड़े कारकों को ध्यान में रखता है। इसके अलावा, आपको एक बात पर और ध्यान देना होगा कि जम्मू-कश्मीर मौजूदा समय में एक या दो नहीं, बल्कि कई परेशानियों से जूझ रहा है। इसी बीच चुनाव भी होने जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में हमें कई बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। मैं एक बार फिर से अपने सहकर्मियों को यही कहना चाहूंगा कि यह गठबंधन किया गया है, तो आप लोग इसे मेहरबानी कर निजी तौर पर मत लीजिए। हम सभी जानते हैं कि यह लोकतंत्र है और किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत कोई भी पार्टी किसी के भी पाले में जा सकती है।”

उन्होंने कहा, “हां....इस बात को सिरे से खारिज करना ठीक नहीं कि मौजूदा समय में राजनीतिक परिदृश्य के लिहाज से घाटी में कई विसंगतियां हैं, लेकिन हमें इन सबको नजरअंदाज कर विकास पर ध्यान देना होगा, तभी हम अपने मकसद में सफल हो पाएंगे। हम जब इस बात को भलीभांति जानते हैं कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में अंतिम शक्ति जनता के पास ही होती है। आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि मान लीजिए कि किसी चुनाव में 20 उम्मीदवारों की सूची है, लेकिन जनता तो किसी को एक ही जीत का ताज पहनाएगी। ऐसा तो मुमकिन नहीं कि सभी को जीत मिले। यही लोकतंत्र की रीति है, जिसे हम सभी लोग स्वीकार करने के लिए बाध्य हैं।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Aug 2024 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story