अपराध: जमशेदपुर में शख्स ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या के बाद खुद ट्रेन से कटकर दी जान

जमशेदपुर, 14 अगस्त (आईएएनएस)। जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नामोटोला में साहेब मुखर्जी (40) नामक एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी शिल्पी मुखर्जी (35) की धारदार हथियार से हत्या कर दी और इसके बाद खुद ट्रेन से कटकर जान दे दी।
गुरुवार को पुलिस ने दोनों के शव बरामद किए। बताया गया कि शिल्पी मुखर्जी पोटका स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स थी, जबकि साहेब मुखर्जी सुंदरनगर के तुरामडीह माइंस में ठेका कंपनी के तहत कार्यरत था। गुरुवार सुबह नामोटोला के स्थानीय लोगों ने शिल्पी मुखर्जी का शव उसके घर में पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से शिल्पी का शव बरामद किया। उसके शरीर पर जगह-जगह धारदार हथियार से वार के निशान थे।
पुलिस को मौके से उसके पति साहेब मुखर्जी की ओर से लिखा गया एक नोट और मोबाइल मिला। इसमें उसने लिखा था कि पत्नी ने उसे धोखा दिया है, इसलिए उसकी हत्या कर वह जान देने जा रहा है। इस नोट के आधार पर पुलिस ने साहेब मुखर्जी की तलाश शुरू की, तो उसका शव सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नांदुप के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया।
साहेब मुखर्जी ने अपने मोबाइल के स्टेटस पर लिखा है कि पत्नी ने उसे धोखा दिया। उसकी पहले ही दो बार शादी हो चुकी थी, लेकिन उसने इसकी जानकारी छुपाई। वह अक्सर किसी विवेक नामक सहकर्मी से वीडियो कॉल पर बात करती थी, जिससे विवाद होता था। साहेब ने यह भी लिखा है कि विवेक के साथ पत्नी की नजदीकियों को लेकर उसने आपत्ति जताई तो पत्नी के भाई और मां ने जान से मारने की धमकी दी।
नोट में उसने लिखा, "अगर पत्नी गैर से वीडियो कॉल पर बात करे तो इससे अच्छा मर जाना है, पर हम अकेले क्यों मरें? हमने विश्वास के साथ शादी की थी, गलत की सजा हम अकेले क्यों भुगतें?" उसने अपने वृद्ध माता-पिता के प्रति दुख व्यक्त करते हुए नोट में लिखा है कि सच उन्हें बता दिया जाए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। घटना से इलाके में सनसनी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2025 1:46 PM IST