राजनीति: जेडीयू नेता नीरज कुमार सिंह बबलू ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

जेडीयू नेता नीरज कुमार सिंह बबलू ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
जनता दल यूनाइटेड के नेता नीरज कुमार सिंह बबलू ने पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। वहां राष्ट्रपति शासन की आवश्यकता है।

पटना, 13 अगस्त (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड के नेता नीरज कुमार सिंह बबलू ने पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। वहां राष्ट्रपति शासन की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, “बंगाल की स्थिति बद से बदतर है। दिन-प्रतिदिन वहां के हालात खराब हो रहे हैं। वहां कानून-व्यवस्था का मजाक बनाया जा रहा है। अपराधी बेलगाम हैं। मुझे तो लगता है कि पश्चिम बंगाल में अब राष्ट्रपति शासन लागू हो जाना चाहिए, तभी अपराधियों पर अंकुश लगेगा। बंगाल में नियंत्रण की आवश्यकता है।”

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में देशभर में डॉक्टरों के बीच रोष देखने को मिल रहा है। डॉक्टरों के एक समूह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस अब तक इस मामले में कई रेजिडेंट डॉक्टरों से पूछताछ कर चुकी है।

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दो टूक कह दिया है कि रविवार तक अगर पुलिस घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हुई, तो मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी।

पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक सहित कई राज्यों में डॉक्टरों इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हैं। इससे मरीजों के उपचार में बाधा आ रही है।

बता दें कि मृतक महिला डॉक्टर आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सेंकंंड ईयर की छात्रा थी। वह पि‍छले सप्‍ताह गुरुवार को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद दोस्तों के साथ डिनर करने पहुंची। डिनर करने के बाद उसका शव चौथी मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल में अर्धनग्न अवस्था में मिला। इस दौरान, उसके शरीर में कई हिस्सों पर चोट के निशान भी थे। इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आया है। इसमें कहा गया है कि महिला डॉक्टर के मुंह, हाथ, पैर और गुप्तांग में चोट के निशान मिले हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2024 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story