राजनीति: अगुवानी-सुल्‍तानगंज पुल को लेकर जदयू विधायक संजीव कुमार ने नीतीश सरकार को घेरा

अगुवानी-सुल्‍तानगंज पुल को लेकर जदयू विधायक संजीव कुमार ने नीतीश सरकार को घेरा
जदयू से परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। इसेे लेकर बिहार की सियासत गर्मा गयी है।

पटना, 22 जुलाई (आईएएनएस)। जदयू से परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। इसेे लेकर बिहार की सियासत गर्मा गयी है।

डॉ. संजीव ने कहा कि अगुवानी सुल्‍तानगंज में गंगा पर पुल बन रहा है। इसे चार साल में बनना था, लेकिन यह दस साल से बन रहा है। इस दौरान यह दो बार धराशायी हो चुका है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस पुल के बन जाने से लाखों लोग लाभान्वित होंगे, लेकिन यह पूरा नहीं हो पा है।

उन्होंने कहा कि दो बार पुल गिरा, लेकिन दोषियों पर कोई ठोस कारवाई नहीं हुई। सिस्टम में कहीं ना कहीं खोट तो है, इसे सुधारने की जरूरत है।

दरअसल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले इस पुल की आधारशिला साल 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी थी, लेकिन अभी तक यह पुल बनकर तैयार नहीं हुआ। करीब 10 साल बाद भी यह बन नहीं सका। इस पुल की लागत करीब 1710 करोड़ रुपये है और पुल की लंबाई करीब 3.160 किमी है।

पहले इस पुल के बनने की समय सीमा साल 2024 तक तय की गई थी, लेकिन अब 2026 तक बढ़ाने की खबर है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।

बिहार के कानून-व्यवस्था के सवाल पर संजीव कुमार ने कहा कि इस मुद्दे पर हमारे नेता बहुत सजग हैंं, इसमें सुधार की जरूरत है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 July 2024 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story