राजनीति: नीतीश कुमार ने बिहार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया नीरज कुमार

नीतीश कुमार ने बिहार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया नीरज कुमार
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार घोषणाओं के बजाय निश्चय के लिए जाने जाते हैं और बिहार की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है। नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में 22 देशों के छात्र पढ़ रहे हैं, जो इसकी मिसाल हैं।

पटना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार घोषणाओं के बजाय निश्चय के लिए जाने जाते हैं और बिहार की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है। नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में 22 देशों के छात्र पढ़ रहे हैं, जो इसकी मिसाल हैं।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के परिवार ने सिर्फ 33,000 शिक्षकों की नियुक्ति की, जबकि नीतीश सरकार ने 6 लाख शिक्षकों को नौकरी दी। एसटीइटी परीक्षा की तैयारी के लिए भी कदम उठाए गए हैं। यह बिना भ्रष्टाचार और जमीन के सौदों के रोजगार देने का अनूठा मॉडल है, जो देश के लिए मिसाल बना है। प्राथमिक शिक्षा में बिहार नंबर वन है, फिर भी किसी दल ने आपत्ति नहीं जताई।

उन्होंने लोकतंत्र के लिए चिंता जताते हुए कहा कि हर दल को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करना था, लेकिन बिहार में कोई भी दल इसमें सफल नहीं रहा। विशेष रूप से प्रशांत किशोर की टीम ने एक भी बीएलए नियुक्त नहीं किया, जो उनकी कमजोरी को दर्शाता है।

अनिल अंबानी प्रकरण को लेकर ईडी की जांच पर नीरज कुमार ने कहा कि अगर आर्थिक गड़बड़ियां पाई गईं, तो यह ईडी के अधिकार क्षेत्र में है। जांच एजेंसी पूरे मामले की तफ्तीश करेगी। अब इस पूरे मामले में आगे क्या कुछ करना है, ये तो ईडी ही बता पाएगी।

वहीं, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी पर टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि कोर्ट ने उनके दावों पर सवाल उठाए हैं, लेकिन यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है, इसलिए राजनीतिक टिप्पणी उचित नहीं।

विपक्ष के इस आरोप पर कि मौजूदा समय में भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बना हुआ है। नीरज कुमार ने कहा कि विदेश मंत्री ने साफ कर दिया है कि भारत किसी की दादागिरी नहीं सहेगा। भारत गुटनिरपेक्ष आंदोलन का अगुआ रहा है और अपनी सैन्य क्षमता से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। भारत किसी के दिशा-निर्देश पर नहीं चलेगा, बल्कि अपनी बौद्धिक रणनीति से आगे बढ़ेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2025 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story