जेन ऑस्टिन रोमांस की रानी, जिनकी 19वीं सदी में लिखी कहानियां आज भी दिल को छू जाती हैं
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। 'हर्टफोर्डशायर की उस नृत्य सभा में, जब मिस्टर डार्सी अपने संकोची और अभिमानी स्वभाव के साथ प्रवेश करते हैं और एलिजाबेथ बेनेट उन्हें पहली नजर में नापसंद कर लेती हैं...' वहीं से प्राइड एंड प्रेजुडिस की कहानी आगे बढ़ती है। यह सिर्फ प्रेम कथा की शुरुआत नहीं होती, बल्कि समाज, वर्ग और आत्मसम्मान पर जेन ऑस्टिन की सूक्ष्म टिप्पणी भी सामने आती है। इसी सादे लेकिन अर्थपूर्ण दृश्य में जेन ऑस्टिन की लेखनी की पूरी ताकत दिखाई देती है।
16 दिसंबर 1775 को इंग्लैंड के स्टीवेंटन में जन्मीं जेन ऑस्टिन ने अपने आसपास के सीमित सामाजिक संसार को ही अपनी रचनाओं का केंद्र बनाया। बड़े ऐतिहासिक घटनाक्रमों से दूर रहकर उन्होंने मध्यवर्गीय अंग्रेज समाज, विवाह की राजनीति, स्त्री की स्वतंत्र सोच और मानवीय कमजोरियों को अपनी कहानियों में पिरोया। प्राइड एंड प्रेजुडिस में एलिजाबेथ और डार्सी का रिश्ता इसी सोच का सबसे सशक्त उदाहरण है, जहां प्रेम से पहले अहंकार और पूर्वाग्रह टूटते हैं।
ऑस्टिन की साहित्यिक दुनिया केवल प्राइड एंड प्रेजुडिस तक सीमित नहीं है। सेंस एंड सेंसिबिलिटी में उन्होंने दो बहनों—एलिनोर और मैरिएन—के जरिए विवेक और भावना के टकराव को दिखाया। मैन्सफील्ड पार्क नैतिकता और सामाजिक दबावों की कहानी कहता है, जबकि 'एमा' एक ऐसी नायिका को सामने लाता है, जो दूसरों के रिश्ते जोड़ने की कोशिश में खुद को समझने लगती है। 'नॉर्थेंगर एबे' में जेन ऑस्टिन ने उस दौर के अतिनाटकीय गोथिक उपन्यासों पर हल्का-फुल्का व्यंग्य किया, वहीं 'परसुएशन' को उनका सबसे परिपक्व उपन्यास माना जाता है, जिसमें समय, पछतावे और दूसरे मौके की भावना झलकती है।
जेन ऑस्टिन की नायिकाएं अपने समय से आगे थीं। वे चुपचाप हालात स्वीकार नहीं करतीं, बल्कि सोचती हैं, सवाल करती हैं, और आत्मसम्मान के साथ फैसले लेती हैं। शायद इसी कारण उनकी कहानियां दो सौ साल बाद भी आधुनिक लगती हैं। जीवनकाल में उन्हें सीमित पहचान मिली और उनकी रचनाएं गुमनाम रूप से प्रकाशित हुईं। 1817 में 41 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी साहित्यिक विरासत समय के साथ और मजबूत होती चली गई।
आज जेन ऑस्टिन केवल एक लेखिका नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक प्रतीक हैं। उनकी कहानियों पर बनी फिल्में, टीवी सीरीज, और आधुनिक रूपांतरण इस बात का प्रमाण हैं कि ड्रॉइंग रूम और नृत्य सभाओं में रची गई ये कहानियां मानवीय भावनाओं की ऐसी सच्चाई कहती हैं जो हर दौर में प्रासंगिक रहती हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Dec 2025 8:31 PM IST












