बॉलीवुड: लंदन ट्रिप के दौरान जेसिका अल्बा ने खाए गोलगप्पे, फोटो की शेयर

लंदन ट्रिप के दौरान जेसिका अल्बा ने खाए गोलगप्पे, फोटो की शेयर
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जेसिका अल्बा ने अपने लंदन ट्रिप के दौरान देसी गोलगप्पों का लुत्फ उठाया। उन्होंने बड़े ही मजे से तीखे-चटपटे गोलगप्पे खाए।

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जेसिका अल्बा ने अपने लंदन ट्रिप के दौरान देसी गोलगप्पों का लुत्फ उठाया। उन्होंने बड़े ही मजे से तीखे-चटपटे गोलगप्पे खाए।

दरअसल, जेसिका अल्बा ने इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें उन्होंने 'फोरएवर मेमोरीज' का टैग दिया। इन तस्वीरों में उन्होंने अपनी बेटी ऑनर के साथ छुट्टियों की कुछ झलकियां दिखाई। साथ ही, उन्होंने उन स्वादिष्ट खाने की तस्वीरें भी शेयर कीं, जो उन्होंने ट्रिप के दौरान खूब मजे से खाए थे।

इन तस्वीरों में फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान जिमखाना लंदन रेस्टोरेंट की एक तस्वीर ने खींचा। इस तस्वीर में जेसिका अल्बा गोलगप्पा में काले चने भर रही थीं। तस्वीर में पास में और भी कई मसाले रखे थे।

जेसिका ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, "मेरी प्यारी बेटी के साथ खूबसूरत यादें।"

बता दें कि एक्ट्रेस जेसिका और उनकी बेटी विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन लंदन गई थीं। इस दौरान दोनों ने मैचिंग फ्लोरल प्रिंट आउटफिट पहने थे। जेसिका ने ब्लू और व्हाइट कलर की लो नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी थी, तो वहीं उनकी बेटी ने रेड और ब्लू कलर का आउटफिट पहना हुआ था।

जेसिका अल्बा ने अपना एक्टिंग करियर 13 साल की उम्र में शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म 'कैंप नोव्हेयर' थी। इसके बाद उन्होंने टीवी शो 'द सीक्रेट वर्ल्ड ऑफ एलेक्स मैक' में भी काम किया।

19 साल की उम्र में वह टीवी सीरीज 'डार्क एंजेल' में मुख्य अभिनेत्री रही और अपनी अलग पहचान हासिल की। इसके लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब का नॉमिनेशन मिला।

फिल्मी दुनिया में जेसिका ने फिल्म 'हनी' के जरिए पहली बड़ी सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने 'फैंटास्टिक फोर', 'फैंटास्टिक फोर: राइज ऑफ द सिल्वर सर्फर', 'गुड लक चक', 'द आई', 'वैलेंटाइन डे', 'लिटिल फॉकर्स', और मैकेनिक: रिसर्जेक्शन' जैसी कई बड़ी और सफल फिल्मों में काम किया।

जेसिका आखिरी बार एक्शन थ्रिलर फिल्म 'ट्रिगर वार्निंग' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने स्पेशल फोर्सेज ऑफिसर का रोल निभाया था, जो अपने पिता के मरने के बाद उनका बार संभालती है। इस दौरान उसका सामना अपने शहर के सबसे खतरनाक गैंग से होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story