बिहार सिवान में आभूषण की दुकान में डकैती, पटना में 11 लाख रुपए की लूट
पटना, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के सिवान जिले में एक के बाद एक घटी आपराधिक घटनाओं से दहशत का माहौल है। मंगलवार को सिवान जिले में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी डकैती की वारदात हुई। यहां बेखौफ अपराधियों ने आभूषण की दुकान में 20 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, बसंतपुर थाना अंतर्गत खोरीपाकड़ बाजार में मोटरसाइकिल सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने एक आभूषण की दुकान को निशाना बनाया और 20 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
इलाके में दहशत फैलाने के लिए हमलावरों ने डकैती के दौरान पांच राउंड फायरिंग की। घटना के बाद जिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
कुछ दिन पहले ही 27 नवंबर को रघुनाथपुर थाना अंतर्गत तारी बाजार स्थित कृष्णा ज्वैलर्स में अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की थी। उस समय 50 लाख रुपए से ज्यादा के आभूषण और नकदी लूट ली गई थी।
हालांकि, सिवान पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि डकैती की साजिश जेल में बंद एक अपराधी ने रची थी और चोरी का सामान और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
मंगलवार को दूसरी बड़ी घटना पटना के पास बिहटा में हुई। बिहटा थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर चौराहे के पास हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू एक जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए 11 लाख रुपए लेकर जा रहा था। जैसे ही वह विशम्भरपुर चौराहे पर पहुंचा, अपराधियों ने उसे घेर लिया, राहगीरों को डराने के लिए फायरिंग की और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जिले भर में लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने निवासियों और व्यापारियों के बीच चिंता बढ़ा दी है और पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Dec 2025 11:07 PM IST












