झारखंड रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने डाक विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार किया
रांची, 8 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड के रामगढ़ स्थित हेड पोस्ट ऑफिस के डाक निरीक्षक को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने 7 जनवरी 2026 को रामगढ़ स्थित प्रधान डाकघर के डाक निरीक्षक के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। आरोपी ने शिकायतकर्ता से रामगढ़ स्थित प्रधान डाकघर में नियुक्ति देने के बदले 30,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को रामगढ़ स्थित प्रधान डाकघर में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पद पर नियुक्ति देने के बदले शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जांच जारी है।
वहीं, सीबीआई ने गुरुवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों, एक सब-रजिस्ट्रार और एक रीडर और दो निजी व्यक्तियों को एक शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के बयान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कश्मीरी गेट स्थित राजस्व विभाग के सब-रजिस्ट्रार पंकज कुमार यादव, रीडर रविंदर डबास और निजी व्यक्तियों आशीष उर्फ नितिन और सुनील के रूप में हुई है।
सीबीआई ने बुधवार को आरोपियों और अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
आरोप है कि आरोपी लोक सेवकों ने निजी व्यक्तियों के साथ मिलीभगत करके शिकायतकर्ता को विक्रय विलेख/रजिस्ट्री उपलब्ध कराने के बदले 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
आरोपियों ने यह धमकी भी दी कि यदि मांगी गई राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो वे आपत्ति दर्ज कराएंगे और ग्राहकों के दस्तावेजों/बिक्री विलेख पर लाल मुहर लगाकर कागजात दिल्ली नगर निगम को भेज देंगे।
सीबीआई ने 7 जनवरी को जाल बिछाकर एक निजी व्यक्ति को अन्य सह-आरोपियों के साथ आपराधिक साजिश रचते हुए शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए की रिश्वत मांगते और लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
सीबीआई ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2026 10:42 PM IST












