राजनीति: जेपीएससी पेपर लीक के आरोपों पर हंगामा के मामले में 70 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर

जेपीएससी पेपर लीक के आरोपों पर हंगामा के मामले में 70 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर
झारखंड के जामताड़ा में रविवार को जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के कथित रूप से पेपर लीक को लेकर हंगामा करने के मामले में 70 से ज्यादा छात्रों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में षड्यंत्र कर परीक्षा बाधित करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

रांची, 18 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के जामताड़ा में रविवार को जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के कथित रूप से पेपर लीक को लेकर हंगामा करने के मामले में 70 से ज्यादा छात्रों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में षड्यंत्र कर परीक्षा बाधित करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

दरअसल, रविवार को झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सिविल सर्विस परीक्षा के लिए राज्य भर में 834 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी। इस दौरान पेपर लीक की शिकायतों को लेकर जामताड़ा, चतरा और धनबाद में हंगामा हुआ था।

पहली एफआईआर जामताड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी के लिखित आवेदन पर करायी गयी है। मिहिजाम थाना कांड संख्या 20/24 के तहत दर्ज एफआईआर में विनीत कुमार को नामजद और अज्ञात 50 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

दूसरी एफआईआर करमाटांड़ के अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार की ओर से दर्ज करायी गयी है। इसमें 20 परीक्षार्थियों को आरोपी बनाया गया है।

गौरतलब है कि रविवार को मिहिजाम के जेपीएससी परीक्षा केंद्र के आसपास का एक वीडियो वायरल हुआ था और इसे लेकर कई छात्रों ने हंगामा किया था। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा का पेपर लीक हो गया।

उपायुक्त कुमुद सहाय के आदेश पर इस मामले की जांच के लिए जिला प्रशासन ने रविवार को ही तीन सदस्यीय टीम को लेकर एसआईटी का गठन किया था।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 March 2024 1:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story