दुर्घटना: सड़क हादसा गुना में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 4 की मौत

गुना, 1 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान भदौरा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद पलट गई।
इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। एक की हालत ज्यादा गंभीर थी, तो उसे उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है जबकि दो अन्य का गुना में ही उपचार चल रहा है।
म्याना थाने के प्रभारी गोपाल चैबे ने बताया कि एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई, जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। यह सभी लोग शिवपुरी जिले के कोलारस के रिजौदा गांव के निवासी हैं और मावन में शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद लौट रहे थे। जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे में मरने वालों की पहचान गोविंद रघुवंशी, सोनू, वीरू और हितेश के तौर पर हुई है।
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों में कई बड़े हादसे हुए हैं। मंदसौर में एक कार कुएं में गिर गई थी जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी। यह कार ऐसे कुएं में गिरी थी जो पूरी तरह खुला हुआ था, उसके चारों तरफ कोई दीवार नही थी। जिसके चलते कार सीधे कुएं में गिरी थी , इसके अलावा नीमच, सागर आदि स्थानों पर भी हादसे हो चुके है।
--आईएएनएस
एसएनपी/केआर
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 May 2025 11:29 AM IST