लोकसभा चुनाव 2024: मतगणना में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी कांग्रेस
भोपाल, 24 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में पूरा हो चुका है और देश के अन्य हिस्सों के साथ राज्य में भी चार जून को मतगणना होने वाली है। मतगणना में हिस्सा लेने वाले अपने प्रतिनिधियों को कांग्रेस प्रशिक्षण देने जा रही है।
यह प्रशिक्षण 25 मई को भोपाल में दिया जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मतगणना के लिए प्रशिक्षण दिए जाने का फैसला हुआ था, उसी के तहत कांग्रेस दफ्तर में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में बताया है कि चार जून को देश भर में लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रो में भी इसी दिन मतगणना होना है। कांग्रेस प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान मतगणना अभिकर्ताओं के समक्ष आने वाली समस्याओं और उनसे निपटने के तरीके बताने के मकसद से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से दो अभिकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इन्हें मतगणना से संबंधित तकनीकी एवं सामान्य जानकारियों से अवगत कराया जाएगा।
राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं। इन सीटों पर दो चरणों में मतदान हो चुका है। राज्य में कांग्रेस सीधे तौर पर भाजपा से 27 सीटों पर मुकाबला करती नजर आ रही है। कांग्रेस ने समझौते के तहत खजुराहो संसदीय क्षेत्र समाजवादी पार्टी को दिया था, लेकिन सपा के उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हो गया था। इसके अलावा इंदौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ने न केवल अपना नामांकन पत्र वापस लिया, बल्कि भाजपा का दामन ही थाम लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2024 8:47 PM IST