लोकसभा चुनाव 2024: इन सीटों पर जिसकी हुई जीत, केंद्र में उसी की बनी सरकार, ये हैं भारत की कुछ बेलवेदर सीट

इन सीटों पर जिसकी हुई जीत, केंद्र में उसी की बनी सरकार, ये हैं भारत की कुछ बेलवेदर सीट
लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है। अब, सभी लोगों को 4 जून का इंतजार है, जब चुनाव के नतीजे सामने होंगे। लेकिन, इससे पहले देश की बेलवेदर सीटें चर्चा में हैं।

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है। अब, सभी लोगों को 4 जून का इंतजार है, जब चुनाव के नतीजे सामने होंगे। लेकिन, इससे पहले देश की बेलवेदर सीटें चर्चा में हैं।

बेलवेदर सीट उन्हें कहते हैं, जिन्हें लेकर कहा जाता है कि इस सीट से जिस पार्टी की जीत होती है, उसी की सरकार केंद्र में बनती है। आइए एक नजर देश की बेलवेदर सीटों पर डालते हैं।

जम्मू लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो यहां से 1998, 1999, 2014 और 2019 में भाजपा की जीत हुई थी और इस दौरान केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनी थी। इसके अलावा 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस की जीत हुई थी और इस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो 1984, 1989, 2004 और 2009 में यहां से कांग्रेस की जीत हुई थी और केंद्र में सरकार बनी थी।

इसके अलावा 1996, 1998, 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा की जीत हुई थी और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनी थी।

झारखंड की रांची लोकसभा सीट की भी गिनती बेलवेदर सीट में होती है। 1996, 1998, 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा की जीत हुई थी और फिर केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार बनी थी। इसके अलावा 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में रांची से कांग्रेस की जीत हुई थी और इस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी।

राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो यहां से 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई थी और इस दौरान केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार बनी थी। इसके अलावा 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस की जीत हुई और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनी थी।

हरियाणा के अंबाला लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा की जीत हुई थी और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनी थी। इसके अलावा साल 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस की जीत हुई थी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी।

हरियाणा के फरीदाबाद लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो यहां से 1980, 1984, 1989, 1991, 2004 और 2009 में यहां से कांग्रेस की जीत हुई थी और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनी थी। वहीं, 1996, 1998, 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा की जीत हुई थी और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनी थी।

हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट की बात करें तो 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा की जीत हुई थी और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनी थी। इसके अलावा 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस की जीत हुई थी और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनी थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jun 2024 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story