सुरक्षा: जम्मू-कश्मीर के सोपोर से आतंकियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के सोपोर से आतंकियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके से सुरक्षाकर्मियोंं के साथ मिलकर आतंकियों को सहायता प्रदान करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इनके पास से कई ऐसे सबूत भी बरामद किए हैं जो इनके ऊपर लग रहे आरोपों को पुख्ता कर रहे हैं।

श्रीनगर, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके से सुरक्षाकर्मियोंं के साथ मिलकर आतंकियों को सहायता प्रदान करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इनके पास से कई ऐसे सबूत भी बरामद किए हैं जो इनके ऊपर लग रहे आरोपों को पुख्ता कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा, "जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सैनिकों और सीआरपीएफ जवानों के साथ मिलकर फ्रूट मंडी से तीन संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया। इस दौरान इन संदिग्धों ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बहुत ही सूझबूझ से धर-दबोचा।"

गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान फैसल अहमद काचरू, बाबा यूसुफ निवासी सोपोर, आकिब मेहराज काना के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा, "तलाशी के दौरान इनके पास से मोबाइल फोन और कई अन्य ऐसी सामग्री बरामद की गई हैं, जिससे इन पर प्रत्यक्ष रूप से दोष साबित होता है।"

पुलिस ने कहा, "यहां यह बताना उचित है कि इन लोगों के पास से जो साक्ष्य बरमद हुए हैं, उसके बारे में ये लोग उचित जानकारी देने में विफल रहे हैं। इनके पास से बरामद हुए सबूतों से इन पर लग रहे आरोप और पुख्ता होते हैं।"

पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 April 2024 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story