साउथर्न सिनेमा: 'देवरा पार्ट 1' जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर थाईलैंड में कर रहे सॉन्ग की शूटिंग
मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर अपकमिंग फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' को लेकर बीते साल से चर्चाओं में बने हुए हैं। फैंस इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि एनटीआर और जान्हवी फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं।
फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' के रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग थाईलैंड की खूबसूरत जगहों पर हो रही है। यह एनटीआर और जान्हवी के बीच पहली बार ऑन-स्क्रीन कोलैबोरेशन है।
कुछ दिन पहले, जूनियर एनटीआर को हैदराबाद एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति और बच्चों अभय और भार्गव के साथ थाईलैंड जाते हुए देखा गया था।
हाल में ही जूनियर एनटीआर ने गोवा में सैफ अली खान के साथ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पूरी थे। इस पूरे शूटिंग शेड्यूल को भारी बारिश के मौसम में पूरा किया गया।
'देवरा' का डायरेक्शन कोरातला शिवा ने किया है, जिसे दो भाग में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया है और इसे नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, श्रीकांत और शाइन टॉम चाको लीड रोल में हैं।
म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जबकि आर. रत्नावेलु ने सिनेमाटोग्राफी का काम संभाला है।
फिल्म के जरिए सैफ अली खान और जान्हवी कपूर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।
यह फिल्म 27 सितंबर को पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें कि 'देवरा' पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सैफ अली खान के चोटिल होने के कारण शूटिंग में देरी हो गई, जिसके चलते रिलीजिंग डेट को टालना पड़ा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jun 2024 3:01 PM IST