बॉलीवुड: मैडनेस मचाएंगे जूही चावला ने कॉमेडियन गौरव मोरे के साथ 'जादू तेरी नजर' पर किया डांस

मैडनेस मचाएंगे  जूही चावला ने कॉमेडियन गौरव मोरे के साथ जादू तेरी नजर पर किया डांस
एक्ट्रेस जूही चावला ने कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे' के सेट पर कॉमेडियन गौरव मोरे के साथ आइकोनिक सॉन्ग 'जादू तेरी नजर' पर डांस किया।

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्ट्रेस जूही चावला ने कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे' के सेट पर कॉमेडियन गौरव मोरे के साथ आइकोनिक सॉन्ग 'जादू तेरी नजर' पर डांस किया।

एपिसोड में जूही चावला की फिल्म 'डर' के सीन को हास्य अंदाज में रिक्रिएट किया गया, इस दौरान गौरव मोरे ने शाहरुख खान को कॉपी किया और उनकी मिमिक्री की, वहीं सुगंधा मिश्रा 'युही चावला' बनी और गौरव दुबे ने सनी देओल की भूमिका निभाई।

गौरव मोरे ने 'जादू तेरी नजर' गाने पर डांस करते हुए जूही चावला को गुलाब का फूल गिफ्ट किया।

गौरव ने कहा, "जूही चावला के शो का हिस्सा बनने से हम बहुत खुश हैं! अपने एक्ट को परफेक्ट करने के लिए मैंने फिल्म 'डर' कई बार देखी, ताकि मैं कैरेक्टर के स्टाइल को समझ सकूं। जूही ने न केवल हमारे परफॉर्मेंस को एन्जॉय किया बल्कि स्टेज पर मेरे साथ 'जादू तेरी नजर' पर भी डांस किया।''

"यह एक ऐसा मोमेंट था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। गौरव और सुगंधा के साथ काम करना शानदार रहा। पर्दे के पीछे की हमारी मौज-मस्ती उस सौहार्द में बदल जाती है जिसे आप स्क्रीन पर देखेंगे। हमारी टीम ने कल्ट थ्रिलर में कॉमिक ट्विस्ट जोड़ी है।''

'मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 April 2024 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story