टेलीविजन: करण औजला ने महज 10 मिनट में लिखा दिलजीत दोसांझ का गाना 'गोट'

करण औजला ने महज 10 मिनट में लिखा दिलजीत दोसांझ का गाना गोट
चैट शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के 12वें एपिसोड में रैपर बादशाह, डिवाइन और करण औजला अपने लेटेस्ट एल्बम 'एक था राजा' को प्रमोट करने आएंगे। इस दौरान सभी कपिल शर्मा के साथ मिलकर खूब मस्ती करेंगे।

मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। चैट शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के 12वें एपिसोड में रैपर बादशाह, डिवाइन और करण औजला अपने लेटेस्ट एल्बम 'एक था राजा' को प्रमोट करने आएंगे। इस दौरान सभी कपिल शर्मा के साथ मिलकर खूब मस्ती करेंगे।

एपिसोड में सिंगर करण औजला ने खुलासा किया कि उन्होंने 2020 में रिलीज हुए दिलजीत दोसांझ के गाने 'गोट' को सिर्फ 10 मिनट में लिखा था।

करण के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, "दिलजीत पाजी का गाना है 'गोट', वो इन्होंने सिर्फ 10 मिनट में लिखकर दे दिया था।"

कपिल ने मजाकिया अंदाज में करण से पूछा, "पाजी, हम रेस्टोरेंट जाते हैं, और हम उनसे चाय लाने के लिए कहते हैं। अगर वे तुरंत चाय लाते हैं, तो हमें शक होता है कि चाय ठीक से उबली है या नहीं, या पुरानी तो नहीं दे दी। जब आपने 10 मिनट में दिलजीत पाजी को गाना दिया, तो क्या उन्होंने इसे खुशी से लिया या उन्होंने आपसे इसमें सुधार करने के लिए कहा?"

करण ने कहा, "मैंने 10 मिनट में गाना लिख ​​लिया था, लेकिन यही सोचकर मैंने इसे कुछ घंटों बाद भेजा। मैं चाहता था कि उन्हें लगे कि मैं सीरियस हूं।"

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' शनिवार को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।

बता दें, 'गोट' दिलजीत का 11वां एल्बम है। इसमें करण, राज रणजोध, अमृत मान, जी सिद्धू और हैप्पी रायकोटी द्वारा लिखे गए 16 गाने हैं। उनका ये म्यूजिक एलबम जैसे ही रिलीज हुआ, यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा।

इनमें 'इंट्रो', 'गोट', 'क्लैश', 'नवी नवी यारी' और 'पीड़' जैसे गाने शामिल हैं।

'गोट' के बोल करण औजला ने लिखे, वहीं जी-फंक ने इसमें म्यूजिक दिया। राहुल दत्ता के डायरेक्शन में यह गाना बनकर तैयार हुआ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jun 2024 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story