टेलीविजन: शो 'रब से है दुआ' को छोड़ने की अफवाहों पर करणवीर शर्मा ने लगाया विराम
मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। शो 'रब से है दुआ' को छोड़ने की अफवाहों पर विराम लगाते हुुए एक्टर करणवीर शर्मा ने कहा कि वह शो नहीं छोड़ रहे हैं, बल्कि शो ने जनरेशन लीप लिया है।
करणवीर ने कहा, शो 'रब से है दुआ' में जेनरेशन लीप आ गया है, मैंने शो नहीं छोड़ा है।''
उन्होंने कहा, ''आमतौर पर जब एक्टर किसी सफल शो से बाहर निकलते हैं] तो ऐसा माना जाता है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। लेकिन ऐसा नहीं है। मैं अपने निर्माताओं और अपने काम को नहीं छोड़ता और न ही मैं अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटता हूं। यह पूरी तरह से चैनल निर्माताओं और किएटिव टीम का निर्णय था।''
क्या उन्हें लगता है कि शो से बाहर जाने वाले कलाकारों के लिए कहानी में लीप एक बड़ी चिंता का विषय माना जाता है?
एक्टर ने कहा, ''जब तक जरूरी न हो कहानी को आगे नहीं बढ़ाना चहिए, क्योंकि दर्शक उन किरदारों से लंबे समय तक जुड़े रहते हैं। उनकी जगह अगर किसी और एक्टर को लिया जाएगा, तो इससे या तो शो में नया दर्शक जुड़ेगा, या पुराना भी चला जाएगा।''
उन्होंने कहा, इसके विपरीत अगर शो की कहानी पहले से ज्यादा अच्छी है और दर्शकों को मनोरंजक लगती है, तो पुराने दर्शक भी इससे जुड़े रहेंगे।
एक्टर ने आगे कहा, ''मैं एक वेब सीरीज का हिस्सा रहा हूं। हम एक परफेक्ट रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं। टेलीविजन में टीआरपी ही सब कुछ चलाती है और यह एक पुराना प्रारूप है, जिसे मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 March 2024 1:46 PM IST