राष्ट्रीय: कर्नाटक यूकेजी की छात्रा ने पत्र लिखकर गांव के मुखिया को दी कुत्ते के काटने की जानकारी !
कर्नाटक,11 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक के विजयनगर जिले की एक मासूम बच्ची की बेहद सराहनीय पहल इन दिनों काफी चर्चा में है। कूटूर गांव के जेपी नगर इलाके की रहने वाली तनविता यूकेजी की छात्रा है।
तनविता उम्र में जरूर बहुत छोटी है, लेकिन उसके काम बेहद बड़े और किसी को भी प्रभावित करने वाले हैं। उसने अपने गांव के पंचायत के मुखिया को पत्र लिखकर इलाके के आवारा जानवरों से होने वाली समस्या के समाधान का निवेदन किया है।
तनविता को कुछ दिन पहले उनके घर के पास एक कुत्ते ने पैर में काट लिया था। इसकी जानकारी उन्होंने पत्र के माध्यम से गांव के मुखिया को दी। उन्होंने पत्र में न सिर्फ अपनी आपबीती बताई, बल्कि अपने जैसे उन चार-पांच अन्य लोगों का भी जिक्र किया, जिन्हें कुत्ते ने काटा था।
तनविता ने पत्र में गांव के मुखिया से लोगों को कुत्ते से बचाने के लिए समाधान निकालने की प्रार्थना की। इस छोटी सी उम्र में उनकी यह सामाजिक जिम्मेदारी देखकर हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही लोग इस मासूम बच्ची से प्रेरणा भी ले रहे हैं।
तनविता अपनी सामाजिक जिम्मेदारी तो अच्छे से निभाती ही हैं। साथ ही उसे डांस का भी बहुत शौक है। वो भरतनाट्यम आर्टिस्ट है। तनविता स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेती है और शानदार नृत्य प्रस्तुति करती है। तनविता को डांस प्रतियोगिता में कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2024 4:50 PM IST