केरल के बिशप को जान से मारने की धमकी, पुलिस बोली- सांप्रदायिक तनाव भड़काना मकसद
कोझिकोड, 1 नवंबर (आईएएनएस)। थामारास्सेरी के बिशप रेमिगियोस इंचानानीयिल को एक गुमनाम चिट्ठी के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। यह चिट्ठी कथित तौर पर "इस्लामिक डिफेंस फोर्स ऑफ इंडिया" नाम के एक संगठन के नाम से भेजी गई है।
कोट्टायम जिले के एराट्टुपेट्टा से भेजी गई इस चिट्ठी पर अब्दुल रशीद नाम के एक व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं।
यह चिट्ठी बिशप के कार्यालय में भेजी गई थी और तब से इसे थामरस्सेरी पुलिस को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मलयालम में लिखे इस खत में न सिर्फ बिशप के खिलाफ, बल्कि पूरे ईसाई समुदाय के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
शुरुआती जांच से पता चलता है कि इसका मकसद सांप्रदायिक तनाव भड़काना था।
चर्च सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह धमकी तब मिली जब बिशप इंचाननियल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे।
थामरस्सेरी पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। चिट्ठी और लिफाफे की फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि इसके स्रोत का पता लगाया जा सके।
अधिकारियों ने कहा कि हालांकि संदेश में बिशप का जिक्र था, लेकिन खत का अंदाज ईसाई समुदाय को टारगेट करता हुआ लग रहा था, जिसमें अशांति फैलाने के इरादे से भड़काऊ बातें लिखी गई थीं।
भेजने वाले का पता लगाने और यह पता लगाने के लिए कि तथाकथित संगठन का कोई असली वजूद है या इसे सिर्फ एक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, साइबर और इंटेलिजेंस यूनिट्स को भी शामिल किया गया है।
बिशप के ऑफिस और आस-पास के चर्च संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठा कर रही है ताकि उस व्यक्ति की पहचान की जा सके जिसने चिट्ठी भेजी होगी।
बता दें कि पहले भी एराट्टुपेट्टा में बैन संगठन सिमी के कैंप लगने की खबरें आई थीं, और एनआईए ने एक गिरफ्तारी भी की थी।
बिशप रेमिगियोस इंचाननियल सिरो-मालाबार कैथोलिक चर्च से हैं, जो रोम के साथ पूरी तरह से जुड़े हुए ईस्टर्न कैथोलिक चर्चों में से एक है।
वह थामरस्सेरी के डायोसीज (एपार्ची) के बिशप हैं, जो केरल में थालास्सेरी के आर्चडायोसीज के तहत आता है।
सिरो-मालाबार चर्च ईस्ट सीरियाई धार्मिक परंपरा को मानता है और इसका हेडक्वार्टर माउंट सेंट थॉमस, कक्कानाड, कोच्चि में है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2025 6:05 PM IST












