अपराध: रामगढ़ की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या

रामगढ़ की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या
रांची के नजदीक रामगढ़ जिला मुख्यालय की पॉश कॉलोनी विद्यानगर में गुरुवार को अपराधियों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला सुशीला देवी (60) की हत्या कर दी। इसके बाद अपराधियों ने घर में आग लगा दी।

रांची, 30 मई (आईएएनएस)। रांची के नजदीक रामगढ़ जिला मुख्यालय की पॉश कॉलोनी विद्यानगर में गुरुवार को अपराधियों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला सुशीला देवी (60) की हत्या कर दी। इसके बाद अपराधियों ने घर में आग लगा दी।

महिला घर में अकेली थी। उनके पति अशर्फी प्रसाद रेलवे से रिटायर हुए हैं। लेकिन, वह घर से कहीं बाहर निकले थे। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उनके घर में तीन पुरुष और एक महिला एक साथ आए थे। उन्हीं लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है।

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रामगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अफसरों की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार की दोपहर एक महिला और तीन पुरुष घर में पहुंचे थे तो उन्होंने सुशीला देवी के पांव छुए थे। माना जा रहा है कि ये लोग महिला के पूर्व परिचित रहे होंगे। घटनास्थल के निरीक्षण से पुलिस ने अनुमान लगाया है कि सारे लोग डाइनिंग हॉल में गए थे, जहां उन्हें नाश्ता-पानी दिया गया था।

सुशीला के सिर पर किसी भारी हथियार से हमला कर उनकी हत्या की गई है। उनका शव घर के किचेन से मिला है। अपराधियों ने घर में पलंग का बॉक्स और अलमारियां खंगाली है। घर के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। हत्या का मकसद क्या है, यह साफ नहीं हो पाया है।

वारदात की जानकारी तब हुई, जब पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा। अपराधियों ने घर के एक हिस्से में आग लगा दी थी। रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि परिजनों और पड़ोसियों से मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों का सुराग हासिल करने की कोशिश की जा रही है। आस-पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 May 2024 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story