राष्ट्रीय: धनबाद में घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या
धनबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुरी कैंप बस्ती में अपराधियों ने घर में घुसकर 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। महिला मानती देवी घर पर अकेली थी। बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लि.) में काम करने वाले उनके पुत्र श्रीकांत गांव गए हुए थे।
घटनास्थल के निरीक्षण के बाद प्रथमदृष्ट्या यह माना जा रहा है कि अपराधी लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे और इसी दौरान उन्होंने महिला की हत्या कर दी। सुबह जब काफी देर तक महिला के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई।
केंदुआडीह पुलिस को दी गई सूचना के बाद वारदात की जानकारी सामने आई। इसके बाद उनके पुत्र को घटना की सूचना दी गई। पुत्र गांव से वापस लौटे तो उन्होंने बताया कि मां के हाथों में सोने के कंगन थे और गले में सोने की चेन थी। अपराधियों ने संभवतः गहने लूटने के दौरान उनकी हत्या कर दी है। पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jan 2024 6:58 PM IST