राष्ट्रीय: उत्तराखंड के वनखंडी मंदिर के पीछे जंगल से युवक का अधजला शव बरामद
खटीमा, 25 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के खटीमा के चकरपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जंगल में एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान चकरपुर निवासी आयुष चंद के रूप में हुई है।
मृतक के परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि हनुमानगढ़ी के चकरपुर निवासी आयुष चंद (21) बुधवार शाम को दवाई लेने के लिए स्कूटी से खटीमा गया था। लेकिन, वह रात को घर नहीं लौटा। गुरुवार सुबह उसका शव वनखंडी मंदिर के पीछे जंगल में मिला। शव बुरी तरह जला था। घटनास्थल पर युवक की स्कूटी, दो मोबाइल और पेट्रोल का डिब्बा बरामद हुआ।
परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आयुष देहरादून से बीबीए कर रहा था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jan 2024 5:19 PM IST