खरमास 2025 क्या बाल और नाखून कटवाना है मना? जानें नियम और मान्यता

खरमास 2025 क्या बाल और नाखून कटवाना है मना? जानें नियम और मान्यता
साल 2025 में खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है। सूर्य इस बार 30 दिनों तक धनु राशि में रहेंगे। इसे मांगलिक कामों के लिए अशुभ माना जाता है। इस दौरान शादी, मुंडन, गृह प्रवेश या किसी बड़े शुभ आयोजन को करने से बचा जाता है। ऐसे में सवाल आता है कि क्या खरमास में बाल, दाढ़ी या नाखून कटवाया जा सकता है या नहीं?

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 में खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है। सूर्य इस बार 30 दिनों तक धनु राशि में रहेंगे। इसे मांगलिक कामों के लिए अशुभ माना जाता है। इस दौरान शादी, मुंडन, गृह प्रवेश या किसी बड़े शुभ आयोजन को करने से बचा जाता है। ऐसे में सवाल आता है कि क्या खरमास में बाल, दाढ़ी या नाखून कटवाया जा सकता है या नहीं?

खरमास सिर्फ मांगलिक कार्यों के लिए ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा की कुछ गतिविधियों पर भी प्रभाव डालता है। इस महीने लोग सोने-चांदी की खरीदारी, नए कपड़े या बड़े आयोजन जैसे पार्टियां और फंक्शन करने से बचते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस महीने में किए गए बड़े काम का फल उतना शुभ नहीं होता।

मान्यता के अनुसार, हमारे बाल, दाढ़ी और नाखून शरीर की प्राकृतिक ऊर्जा का हिस्सा हैं। इन्हें काटने या शेव करने से शरीर की ऊर्जा का प्रवाह प्रभावित हो सकता है। इसलिए ज्योतिष में सलाह दी जाती है कि इन दिनों ऐसे काम करने से बचें।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि शास्त्रों में इसे लेकर सख्त मनाही नहीं है। अगर रोजमर्रा की दिनचर्या या सफाई की वजह से बाल और नाखून काटना जरूरी हो, तो इसे किया जा सकता है। इसका मतलब है कि मांगलिक या शुभ कामों की तरह इसे पूरी तरह से वर्जित नहीं माना गया है।

हालांकि, कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए। खरमास में मुंडन संस्कार नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, मंगलवार, गुरुवार, संक्रांति, एकादशी, अमावस्या और अन्य विशेष तिथियों में बाल, दाढ़ी या नाखून कटवाना वर्जित माना जाता है। इन दिनों इन कामों से बचना ही सही माना जाता है।

खरमास का महीना धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास माना जाता है। मांगलिक और शुभ कामों से परहेज जरूरी है, लेकिन रोजमर्रा के क्षौर कर्म यानी बाल, दाढ़ी और नाखून काटने जैसे कार्य जरूरत पड़ने पर किए जा सकते हैं। बस ध्यान रखें कि महत्वपूर्ण तिथियों पर इन कामों से बचा जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Dec 2025 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story