किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही गुजरात सरकार मंत्री जीतू वाघानी
गांधीनगर, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। गुजरात सरकार में मंत्री जीतू वाघानी ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्राकृतिक खेती करने के लिए किसान भाइयों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि रासायनिक खेती का चलन तेजी से बढ़ा। इस कई तरह के नुकसान हुए। एक ओर कम गुणवत्ता वाली फसलों का उत्पादन हुआ तो वहीं जमीन भी खराब हुई।
इसके अलावा रासायनिक खेती से प्राप्त अनाज खाने से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान भाइयों को प्राकृतिक खेती करने की दिशा में प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि प्राकृतिक खेती के क्या फायदे हो सकते हैं। इससे आगामी दिनों में हमें किस तरह का लाभ मिल सकता है।
मंत्री ने दावा किया कि हाल ही में गुजरात में एक यूनिवर्सिटी की तरफ से एक शोध किया गया है, जिसमें दो प्रमुख बातों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। इस शोध में बताया गया है कि कैसे प्राकृतिक खेती से प्राप्त होने वाली फसल रासायनिक खेती से प्राप्त होने वाली फसल से अलग है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्राकृतिक खेती से प्राप्त होने वाली फसल स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होती है, तो वहीं रासायनिक खेती हमारे लिए हानिकारक साबित होती है। इसी को देखते हुए हमारी सरकार की तरफ से पूरी रूपरेखा निर्धारित की गई है, जिसके तहत हम लोगों के बीच में जाकर उन्हें प्राकृतिक खेती से होने वाले फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं। हम इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह मिशन स्थापित किया है जिसके तहत हम लोगों के बीच में जाकर उन्हें प्राकृतिक खेती होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं। हम इस मिशन को हर हाल में पूरा करके रहेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Dec 2025 3:11 PM IST












