कोहली-गायकवाड़ की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में रचा इतिहास

रायपुर, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को जारी दूसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। यह भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।
कोहली-गायकवाड़ की जोड़ी ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध ग्वालियर में दूसरे विकेट के लिए 194 रन जोड़े थे।
रायपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट कोहली ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों और 7 चौकों के साथ 102 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 53वां शतक रहा। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ 83 गेंदों में 2 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों में शतक पूरा किया। यह साउथ अफ्रीका के विरुद्ध किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक रहा। इस लिस्ट में यूसुफ पठान शीर्ष पर हैं, जिन्होंने साल 2011 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सेंचुरियन में खेले गए वनडे मुकाबले के दौरान महज 68 गेंदों में शतक लगाया था।
साउथ अफ्रीका ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत ने निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए। विराट कोहली ने 93 गेंदों में 102 रन की पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 105 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों में 195 रन की साझेदारी की।
इनके अलावा, कप्तान केएल राहुल ने 43 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 27 गेंदों में 24 रन की नाबाद पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्के जानसेन ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Dec 2025 5:40 PM IST












