खेल: एडीलेड की घटना ने मेरे परिवार को अधिक प्रभावित किया मैक्सवेल
नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी शराब वाली घटना को याद किया। उन्होंने कहा कि एडिलेड में हुई यह घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जिसका असर उनसे ज्यादा उनके परिवार पर पड़ा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 फरवरी को जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी शराब वाली घटना को याद किया।
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक हाई स्कोरिंग मैच में 34 रन से जीत दर्ज की, जिसमें मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 8 सिक्स और 12 चौके जड़ते हुए नाबाद 120 रन की पारी खेली।
मैक्सवेल ने फॉक्स क्रिकेट को बताया, "मेरी एडिलेड की यात्रा बहुत खराब रही है। मुझे लगता है कि इसका मुझ पर जितना प्रभाव पड़ा, शायद उससे कई अधिक इसका प्रभाव मेरे परिवार पर पड़ा।"
रविवार को एडिलेड में मिली इस जीत से ऑस्ट्रेलिया टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Feb 2024 2:55 PM IST