आईपीएल 2024: केकेआर ने मुंबई के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा

कोलकाता, 11 मई (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 के 60वें मैच में शनिवार को यहां ईडेन गार्डेन्स में मुंबई के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा।
बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ और 16-16 ओवर का कर दिया गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने सात विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रन (21 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) बनाये। नितीश राणा ने 23 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली।
शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद मध्य क्रम में आंद्रे रसेल (24 रन), रिंकू सिंह (20 रन) और रमणदीप सिंह (17 रन) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।
केकेआर को पहले ओवर में ही फिल सॉल्ट के रूप में छह रन के स्कोर पर पहला झटका नुवान तुषारा ने दिया। सॉल्ट अंशुल कंबोज के हाथों कैच आउट हुए। अगले ओवर में बुमराह ने सुनील नारायण को बोल्ड कर दिया। पांचवें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर भी सात रन बनाकर कंबोज की गेंद पर बोल्ड हो गये।
नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बाद भी केकेआर ने पूरी पारी में रन रेट 10 के आसपास बनाये रखा।
मुंबई की ओर से बुमराह और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए। तुषारा और कंबोज के खाते में एक-एक विकेट आये। नितीश राणा को तिलक वर्मा ने रनआउट किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2024 11:20 PM IST