अपराध: महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला राज्यपाल ने कहा, अंत में मेरी ही जीत होगी

महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला  राज्यपाल ने कहा, अंत में मेरी ही जीत होगी
राजभवन की एक अस्थायी महिला कर्मचारी के शीलभंग के आरोपों में घिरे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि मामले में अंतिम जीत उन्हीं की होगी।

तिरुवनंतपुरम, 3 मई (आईएएनएस)। राजभवन की एक अस्थायी महिला कर्मचारी के शीलभंग के आरोपों में घिरे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि मामले में अंतिम जीत उन्हीं की होगी।

अपने गृह राज्य में यहां आने पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा।

बंगाल के राज्यपाल ने मीडिया से कहा, "मैं भ्रष्टाचार और हिंसा की आलोचना जारी रखूंगा। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता मेरे पीछे पड़े हुए हैं, लेकिन सत्य की जीत होगी और इस मामले में अंतिम जीत मेरी ही होगी।"

गुरुवार को राजभवन के पीस रूम में कार्यरत एक अस्थायी महिला कर्मचारी राजभवन स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी के पास गई और आनंद बोस पर स्थायी नौकरी दिलाने के बहाने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। बाद में उसने हरे स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके दायरे में राजभवन आता है।

राज्यपाल ने गुरुवार रात को ही आरोपों का खंडन किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2024 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story