मनोरंजन: कृति सेनन ने रेखा भारद्वाज से की 'इंडियन आइडल 14' की प्रतियोगी आद्या मिश्रा की तुलना

कृति सेनन ने रेखा भारद्वाज से की इंडियन आइडल 14 की प्रतियोगी आद्या मिश्रा की तुलना
'इंडियन आइडल 14' में प्रतियोगी आद्या मिश्रा ने 'इक कुडी' और 'रात के ढाई बजे' ट्रैक पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगी की सराहना करते हुए अभिनेत्री कृति सेनन ने उनकी आवाज की तुलना रेखा भारद्वाज से की।

मुंबई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। 'इंडियन आइडल 14' में प्रतियोगी आद्या मिश्रा ने 'इक कुडी' और 'रात के ढाई बजे' ट्रैक पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगी की सराहना करते हुए अभिनेत्री कृति सेनन ने उनकी आवाज की तुलना रेखा भारद्वाज से की।

सिंगिंग रियलिटी शो में शाहिद कपूर और कृति का स्वागत किया गया, जिन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का प्रचार किया।

'धमाकेदार 8' नाम के इस विशेष एपिसोड में फरीदाबाद की प्रतियोगी आद्या मिश्रा ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' से 'इक कुडी' और फिल्म 'कमीने' से 'रात के ढाई बजे' गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आद्या के प्रदर्शन से आश्चर्यचकित होकर कृति ने कहा, “आद्या, तुम्हारी आवाज बहुत प्यारी है, उसमें दर्द भी है।”

कृति ने कहा, “जब आप पहला गाना गा रहे थे, तो मैंने विशाल डडलानी सर से कहा था कि आपकी आवाज रेखा भारद्वाज मैडम से काफी मिलती-जुलती है। मैंने आपके प्रदर्शन का आनंद लिया।"

फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज की पत्नी गायिका और कलाकार रेखा को 'बलमा' ,'तेरी फरियाद' ,'जुदाई' 'हमारी अटरिया पे', 'कबीरा' जैसे कई अन्य गानों के लिए जाना जाता है।

गानों में आद्या का वॉयस मॉड्यूलेशन सुनकर जज विशाल डडलानी ने कहा, “मुझे लगता है कि आप यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं कि आप गेम में बने रहें। मैं आज स्तब्ध हूं क्योंकि मुझे उम्मीद नहीं थी कि आप अचानक इस स्तर तक गाएंगे। यह एक उत्कृष्ट, ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन था।''

श्रेया घोषाल ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, “आद्या, विशाल ने जो कहा मैं उससे सहमत हूं। गाना 'पहली बार मोहब्बत की है' का मैंने खूब लुत्फ उठाया। मैं हमेशा आपको यह संकेत देने की कोशिश करती हूं कि आप गायन की इस शैली के लिए ही बनी हैं। आज आपने जो किया, उससे मैं आश्चर्यचकित रह गई।”

'इंडियन आइडल सीजन 14' सोनी पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Feb 2024 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story