अपराध: सहारनपुर में 9 साल की बच्ची से रेप, केस दर्ज
सहारनपुर, 8 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने 9 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस के संज्ञान में इस मामला के आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया जब पीड़िता अपने घर के बाहर खेल रही थी।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें कुतुबशेर कस्बे इलाके की एक मोहल्ले में रहने वाली 9 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की सूचना मिली थी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीडिता के परिजनों ने बताया कि वह बुधवार को शाम घर के बाहर खेल रही थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। अंतत: गुरुवार सुबह को वह कोलागढ़ के जंगल में बेहोशी की हालत में मिली।"
एएसपी ने कहा कि बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने फरार अभियुक्त की पहचान करने के लिए आसपास की सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर जल्द गिरफ्तार करने दावा किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2024 12:32 PM IST