दक्षिण एशिया: श्रीलंका में सीता अम्मन मंदिर में अयोध्या से लाए पवित्र सरयू जल से किया अभिषेक
कैंडी (श्रीलंका), 19 मई (आईएएनएस)। भारत, नेपाल और श्रीलंका के हजारों भक्तों ने रविवार को श्रीलंका के मध्य प्रांत के नुवारा एलिया जिले में स्थिति सीता अम्मन मंदिर के कुंभाभिषेकम अनुष्ठान समारोह में भाग लिया। इस दौरान अयोध्या से लाए पवित्र सरयू जल से मंदिर में अभिषेक किया गया।
आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा व कई गण्यमान्य इस कार्यक्रम के गवाह बने।
इसके पहले शुक्रवार को उच्चायुक्त झा ने कोलंबो के मयूरपति श्री बद्रकाली अम्मन कोविल मंदिर से सीता अम्मन मंदिर तक सरयू जल ले जाने वाली रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई थी।
दुनिया के विभिन्न कोनों से आए भक्त इस रथयात्रा में शामिल हुए।
सीता अम्मन मंदिर को महाकाव्य रामायण में वर्णित अशोक वाटिका के स्थान का प्रतीक माना जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 May 2024 7:59 PM IST