योगी सरकार ने भदोही को दी बड़ी सौगात, काशी नरेश पीजी कॉलेज बनेगा विश्वविद्यालय

योगी सरकार ने भदोही को दी बड़ी सौगात, काशी नरेश पीजी कॉलेज बनेगा विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। भदोही (संत रविदास नगर) को उसका अपना विश्वविद्यालय मिलने जा रहा है। सरकार ने काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर को अपग्रेड कर ‘काशी नरेश विश्वविद्यालय, भदोही’ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।

लखनऊ, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। भदोही (संत रविदास नगर) को उसका अपना विश्वविद्यालय मिलने जा रहा है। सरकार ने काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर को अपग्रेड कर ‘काशी नरेश विश्वविद्यालय, भदोही’ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके अंतर्गत राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2025 के प्रख्यापन का प्रावधान किया गया है। प्रस्तावित संशोधन के तहत अधिनियम की धारा-4, धारा-50, धारा-52 और अनुसूची में आवश्यक परिवर्तन किए जाएंगे, जिससे विश्वविद्यालय का औपचारिक गठन संभव हो सकेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के युवाओं को अपने ही जनपद में उच्च शिक्षा का अवसर मिले। इससे विद्यार्थियों को महानगरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर शिक्षा, रोजगार और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि काशी नरेश विश्वविद्यालय की स्थापना से पूर्वांचल क्षेत्र में उच्च शिक्षा के नए आयाम खुलेंगे। यह विश्वविद्यालय न केवल स्थानीय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएगा, बल्कि अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास के क्षेत्र में भी नई दिशा प्रदान करेगा। योगी सरकार राज्यभर में गुणवत्तापूर्ण, रोजगारोन्मुख और सुलभ उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में नए विश्वविद्यालयों की स्थापना, कॉलेजों को स्वायत्तता देने और अनुसंधान-आधारित शिक्षा को प्रोत्साहन देने जैसे कदमों से उत्तर प्रदेश अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बना रहा है।

योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि काशी नरेश विश्वविद्यालय की स्थापना न सिर्फ भदोही के विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात होगी, बल्कि यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस दूरदर्शी सोच का प्रतीक है, जिसमें शिक्षा को सामाजिक और आर्थिक प्रगति का मजबूत आधार बनाया गया है।

---आईएएनएस

विकेटी/डीकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2025 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story