राजनीति: देश की राजधानी दिल्ली बन गई है गैंगस्टरों की राजधानी सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए दिल्ली को गैंगस्टरों की राजधानी बताया है। सौरभ भारद्वाज का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली अब गैंगस्टरों की राजधानी बनती जा रही है। अपराधी यहां पर खुलेआम गोलियां चलाते दिखाई देते हैं। करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी जाती है।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि पांच नवंबर को खबर आई थी कि दिल्ली में दो जगहों पर गोलियां चली हैं। इसमें से एक नांगलोई इलाके में एक शोरूम पर बदमाशों ने गोलियों से हमला किया और 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। उसी दिन अलीपुर में गैस गोदाम पर भी फायरिंग की गई थी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीती देर रात भी वेलकम कॉलोनी में तीन बदमाश मोटरसाइकिल से आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है। भारद्वाज का कहना है कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि यह देश की राजधानी दिल्ली में हो रहा है, जहां सभी बड़े सरकारी दफ्तरों का मुख्यालय, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति आवास है।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। केंद्रीय गृह मंत्री का आज तक एक भी बयान इस पर नहीं आया है। इस मुद्दे पर किसी का भी बयान नहीं है। न ही भारतीय जनता पार्टी के किसी मंत्री का बयान आता है, न ही एलजी साहब का बयान आता है। इस पर भारतीय जनता पार्टी की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती, क्योंकि वह सोचते हैं कि उनकी दिल्ली वालों के प्रति कोई जिम्मेदारी है ही नहीं। जबकि दिल्ली की सातों संसदीय सीट उनके खाते में है। इसके बावजूद केंद्र सरकार की या बीजेपी कोई जवाबदेही लेने को तैयार नहीं है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा यह गंभीर विषय है। दिल्ली की जनता और व्यापारी आज बहुत ज्यादा परेशान हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2024 6:17 PM IST