विज्ञान/प्रौद्योगिकी: जून तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद उछले एलआईसी के शेयर

जून तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद उछले एलआईसी के शेयर
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत में 3 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। इसकी वजह कंपनी द्वारा जून तिमाही के मजबूत नतीजे पेश करना था।

मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत में 3 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। इसकी वजह कंपनी द्वारा जून तिमाही के मजबूत नतीजे पेश करना था।

एलआईसी का शेयर 1,159 रुपये के भाव पर खुला। अप्रैल-जून की अवधि में देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है और कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम में 16 प्रतिशत का उछाल आया है।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी ने 35 लाख इंश्योरेंस पॉलिसी की ब्रिकी व्यक्तिगत कैटेगरी में की है। इसकी संख्या एक साल पहले 32 लाख थी।

चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम से होने वाली आय बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल समान अवधि में 98,755 करोड़ रुपये पर थी।

एलआईसी के नए बिजनेस से प्रीमियम आय 13.67 प्रतिशत बढ़कर 11,892 करोड़ रुपये रही है।

एलआईसी के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में हमने 35,65,519 पॉलिसी की ब्रिकी की है। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही में 32,16,301 था। कंपनी की ओर से पॉलिसी की बिक्री में 10.86 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।

एलआईसी देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 64.02 प्रतिशत है। कंपनी का शेयर बीते एक वर्ष में 76 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है। वहीं, इस वर्ष की शुरुआत से अब तक यह 35 प्रतिशत बढ़ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 7.20 लाख करोड़ रुपये का है।

चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में एलआईसी की ओर से 17,000 करोड़ रुपये का निवेश शेयरों में किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2024 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story