व्यापार: बुरहानपुर की शराब की 44 दुकानें 155 करोड़ में नीलाम

बुरहानपुर की शराब की 44 दुकानें 155 करोड़ में नीलाम
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में शराब दुकान नीलामी में रिकॉर्ड बना है। यहां की 44 दुकानों 155 करोड़ रुपये में नीलाम हुई हैं। इस बार नीलामी बीते साल के मुकाबले लगभग 40 करोड़ अधिक है।

बुरहानपुर, 17 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में शराब दुकान नीलामी में रिकॉर्ड बना है। यहां की 44 दुकानों 155 करोड़ रुपये में नीलाम हुई हैं। इस बार नीलामी बीते साल के मुकाबले लगभग 40 करोड़ अधिक है।

बताया गया है कि बुरहानपुर पिछले वर्ष 115 करोड़ में हुई नीलामी की तुलना में इस साल 44 शराब दुकानें 155 करोड़ रुपये में बिकी हैं। यह नीलामी 34.5 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि के साथ प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व बढ़ोतरी दर्ज करने वाली बनी है।

आबकारी विभाग ने इस साल 20 प्रतिशत राजस्व वृद्धि का लक्ष्य तय किया था, लेकिन मदिरा ठेकेदारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण यह आंकड़ा 34.5 प्रतिशत तक पहुंच गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रतिशत बढ़ोतरी करने वाला जिला बुरहानपुर बन गया, जबकि भोपाल दूसरे स्थान पर रहा।

उन्होंने आगे बताया कि बीते साल शराब दुकानों के छोटे-छोटे समूह बनाकर 14 समूह में दुकानों का आवंटन किया गया था। जिन्हें दुकानें आवंटित की गई थीं। इस बार भी इन्हीं लाइसेंसधारियों को फिर से नीलामी में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया था, मगर इन लाइसेंसधारियों ने रुचि नहीं दिखाई। इतना ही नहीं 80 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति नहीं हुई थी। यह आंकड़ा लगभग 64 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया था। परिणामस्वरुप लाॅटरी सिस्टम से दुकानों का आवंटन किया गया। इस तरह जिले की दुकान नीलामी में एक कीर्तिमान बना है।

बुरहानपुर में शराब दुकानों की नीलामी में हुई इस वृद्धि पर समाजसेवी रूपेन्द्र किर ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार को इससे बड़ा राजस्व लाभ होगा, जिससे जिले के विकास कार्यों को गति मिलेगी। शराब ठेकों की इस नीलामी से सरकार को न केवल आर्थिक लाभ होगा, बल्कि जिले के इंफ्रास्ट्रक्चर और विभिन्न योजनाओं में भी इसका असर देखने को मिलेगा।

--आईएएनएस

एसएनपी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 March 2025 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story