साउथर्न सिनेमा: तिरुवन्नमलाई मंदिर पहुंचे लोकेश कनगराज, महादेव का लिया आशीर्वाद

चेन्नई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘कूली’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। इस बीच निर्देशक लोकेश कनगराज गुरुवार को तिरुवन्नमलाई के शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महादेव के दर्शन किए।
सोशल मीडिया पर लोकेश के मंदिर दर्शन का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में वह प्रांगण में दर्शन करते नजर आए।
अपकमिंग फिल्म ‘कूली’ के बारे में बता दें कि यह 100 से अधिक देशों में रिलीज होगी। फिल्म में रजनीकांत के साथ अभिनेता नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, और श्रुति हासन जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।
मेकर्स ने हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया है, जिसकी शुरुआत एक वॉयसओवर से होती है, जिसमें आवाज आती है, “मैं मानता हूं कि जिस क्षण इंसान का जन्म होता है, उसके माथे पर उस शख्स का नाम लिखा होता है, जिसके हाथों उसकी मृत्यु होगी।”
फिर कंपकंपाती आवाज में कोई कहता है, “अगर बिना निशान छोड़े ही किसी व्यक्ति को खत्म कर दिया जाए, तो यह तबाही का सबब हो सकता है।”
ट्रेलर में अभिनेता सौबिन शाहिर बंदरगाह पर काम करने वालों से कहते हैं, “14,400 लोगों में से मुझे वह एक 'कूली' (रजनीकांत) चाहिए।”
फिर सत्यराज कहते हैं, “तीस साल से कोई ऑफलाइन है। अगर उसे पता चल गया…”
अगले सीन में श्रुति हासन और रजनीकांत दिखते हैं। श्रुति कहती हैं, “आप अकेले रहने के आदी हैं। वह सिर्फ आपके दोस्त थे, लेकिन हमारे पिता हैं।”
रजनीकांत जवाब देते हैं, “सुपर। वह तुम्हारा पिता हो सकता है, लेकिन मेरा दोस्त है।”
ट्रेलर से पता चलता है कि रजनीकांत का किरदार सत्यराज का करीबी दोस्त है, जो छिपकर रह रहा है।
यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2025 11:09 AM IST