क्रिकेट: भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट खेलकर 'एशेज' में जगह पक्की करना चाहते हैं जोफ्रा आर्चर

भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट खेलकर एशेज में जगह पक्की करना चाहते हैं जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लॉर्डस टेस्ट में मौका मिला, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। आर्चर भारत के खिलाफ सीरीज के शेष मुकाबलों में खेलने को उत्सुक हैं। वह खुद को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के लिए 'हकदार' साबित करना चाहते हैं।

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लॉर्डस टेस्ट में मौका मिला, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। आर्चर भारत के खिलाफ सीरीज के शेष मुकाबलों में खेलने को उत्सुक हैं। वह खुद को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के लिए 'हकदार' साबित करना चाहते हैं।

जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए पांच विकेट झटके। लॉर्ड्स में उनके शानदार प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली। हालांकि, इंग्लैंड अभी भी जोफ्रा आर्चर के वर्कलोड को लेकर सतर्क होगा। आर्चर कोहनी की चोट और पीठ की तकलीफ के चलते लंबे वक्त मैदान से दूर रह चुके हैं।

जोफ्रा आर्चर ने कहा, "अगर वह मुझे मौका दें, तो मैं बाकी दो मैचों में खेल सकता हूं। मैं यह सीरीज नहीं हारना चाहता। मैंने ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की से कहा था कि मैं टेस्ट समर और एशेज खेलना चाहता हूं।"

जोफ्रा आर्चर ने कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई में टेस्ट टीम में वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "टेस्ट क्रिकेट वह फॉर्मेट है, जिसमें वापसी करने में सबसे ज्यादा समय लगता है। मैं पिछले कुछ साल से वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेल रहा था।

तेज गेंदबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि 'बैज' (ब्रैंडन मैकुलम) की सोच वाली यह टीम उसी अंदाज में क्रिकेट खेलती है, जैसा मैं पसंद करता हूं। यही वजह है कि मैं वापसी के लिए और इंतजार नहीं कर सकता था। तेज गेंदबाजी करना अच्छा लगता है, लेकिन सबसे जरूरी बात विकेट लेना है।"

जोफ्रा आर्चर के टेस्ट करियर को देखें, तो दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 14 मुकाबलों में 30.02 की औसत के साथ 47 शिकार किए हैं। आर्चर टेस्ट पारी में तीन बार पांच या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा, जबकि पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के 'द ओवल' में होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2025 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story