लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी असम में 17 अप्रैल को करेंगे चुनाव प्रचार

पीएम मोदी असम में 17 अप्रैल को करेंगे चुनाव प्रचार
असम के मंत्री जयंत मल्लबारुआ ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए असम दौरे पर आएंगे।

गुवाहाटी, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। असम के मंत्री जयंत मल्लबारुआ ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए असम दौरे पर आएंगे।

राज्य मंत्री जयंत मल्लबारुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को अंतिम रूप दिया जा चुका है। यहां वह नलबाड़ी जिले के बोरकुरा में बिदांचल मैदान में विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला असम दौरा है।

बारपेटा सीट हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है। 2019 में इस सीट से अब्दुल खालिक ने जीत का परचम लहराया था।

हालांकि, इस बार कांग्रेस ने इस सीट से अब्दुल खालिक को टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने इस सीट से इस बार दीप बायन एफ को मैदान में उतारा है।

लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद बारपेटा से कांग्रेस सांसद खलीक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन सोनिया गांधी और मल्लिार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया।

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 8 अप्रैल से असम में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। पार्टी की प्रदेश इकाई अमित शाह की रैली में शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है, जिसकी तैयारी में पार्टी अभी से ही जुट चुकी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिश्वनाथ जिले का गोहपुर शहर में बैठक करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 April 2024 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story