अपराध: बिजनौर में दलित परिवारों से मारपीट, मायावती ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
बिजनौर 26 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मुखत्यारपुर गांव में दलित परिवारों से मारपीट के मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''जिला बिजनौर में नजीबाबाद के मुखत्यारपुर गांव में सामंती तत्वों द्वारा दलित परिवारों पर प्राणघातक हमले में अनेक लोगों के घायल होने की घटना गंभीर व अति-दुःखद। सरकार एससी/एसटी एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि चुनावी माहौल न बिगड़े। चुनाव आयोग भी इसका संज्ञान ले।''
जानकारी के मुताबिक, मुखत्यारपुर गांव में सोमवार को मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शहर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया कि सोमवार को मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। जिसमें दोनों पक्षों के 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने आगे कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नजीबाबाद थाने में आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एक नामजद आरोपी योगेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
संबंधित मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को निर्देश दिए गए हैं। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 March 2024 1:31 PM IST