लखनऊ में परीक्षा के दौरान कक्षा छह के छात्र की अचानक मौत, कार्डियक अरेस्ट की आशंका
लखनऊ, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक स्कूल में शुक्रवार को परीक्षा दे रहे कक्षा छह के छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका जमा कर कक्षा से बाहर निकला। बेहोश होकर गिरने के बाद उसे तुरंत महानगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने करीब आधे घंटे तक प्रयास किया, लेकिन छात्र को बचाया नहीं जा सका।
स्कूल प्रशासन की ओर से इस घटना पर आधिकारिक बयान देर शाम तक नहीं आया था। विकासनगर निवासी संदीप सिंह का 12 वर्षीय पुत्र एक स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता था। शुक्रवार को उसकी अंग्रेजी की परीक्षा थी। स्कूल के कर्मचारी ने बताया कि परीक्षा पूरी कर वह क्लासरूम से बाहर पानी पीने के लिए निकला और अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद शिक्षक और स्टाफ उसे उठाने पहुंचे, तब तक वह अचेत हो चुका था। स्कूल स्टाफ ने मौके पर ही सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ।
इसके बाद उसे तुरंत भाऊराव देवरस सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष शुक्ला ने बताया कि छात्र को अस्पताल लाए जाने के वक्त उसकी स्थिति बेहद गंभीर थी। डॉक्टरों की टीम ने सीपीआर और अन्य उपाय किए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
उनके अनुसार, छात्र की जेब से दो दवाइयों की गोलियां मिली हैं, जो आमतौर पर मिर्गी के उपचार में दी जाती हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलने पर छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया और शव को लेकर घर चले गए।
स्कूल की प्रधानाचार्य जीनू अब्राहम ने बताया कि अमेय ने परीक्षा समाप्त करने के बाद उत्तरपुस्तिका जमा की और फिर अपनी सीट पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। शिक्षकों ने तुरंत उसकी मदद की, सीपीआर देकर होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, बच्चे की स्थिति संदिग्ध लग रही है, लेकिन परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। बताया गया कि छात्र पहले से न्यूरोलॉजिकल इलाज ले रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Dec 2025 9:42 PM IST












