राष्ट्रीय: सरकार हर बार सबसे बड़ा बजट पेश करती है और खर्च नहीं कर पाती अखिलेश यादव
लखनऊ, 10 फरवरी (आईएएनएस)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार हर बार सबसे बड़ा बजट पेश करती है पर उसे खर्च नहीं कर पाती है। अखिलेश यादव ने शनिवार को यूपी विधानसभा में 5 फरवरी को पेश किए गए बजट 2024-25 पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार ने जितना आवंटन किया, उस पर खर्च कितना हुआ है, इसकी जानकारी नहीं देती है।
अखिलेश ने अलग-अलग विभागों को पिछले वर्ष आवंटित किए गए बजट और उस पर हुए खर्च का जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि क्या शेरो-शायरी से जमीन तक बातें पहुंच जाएगी। जो बातें मैंने कही है, उस पर क्या कहेंगे। सदन जाने कि आप बजट क्यों नहीं खर्च कर पा रहे हो या आप जो प्रोविजन कर रहे हो, वह आंकड़े गलत हैं या जो खर्च करने जा रहे हैं तो वो आंकड़े गलत हैं। भाजपा की नीति आम जनता के लिए नहीं है, वह सिर्फ 10 प्रतिशत संपन्न लोगों के लिए है।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह सरकार की अब तक का सबसे बड़ा बजट है तो सरकार क्यों खर्च नहीं कर पाती है, केवल टोटल बजट है और जो वास्तविक व्यय है, उसमें फर्क क्यों आता है। मुझे उम्मीद की वित्त मंत्री जब अपनी बात रखें तो यह भी बताएं कि पिछली बार जिस दिन विभागों में आपने जो बजट दिया था, जो प्रोविजंस किए थे, उसके एक्सपेंडिचर में क्या दिखाई दे रहे हैं। आखिरकार सरकार खर्च क्यों नहीं कर पा रही है, बजट इतना बड़ा है तो खर्च कितना है।
अखिलेश यादव ने एक शेर के साथ अपनी बात कही। उन्होंने कहा, "शेर उनके मुंह से अब अच्छे नहीं लगते, 46 में 56 की जो बात करते हैं।" उन्होंने कहा कि यूपी का बजट सात लाख करोड़ का हो या आठ लाख करोड़ का, पर सबसे बड़ा सवाल यही है कि प्रदेश की 90 फीसदी जनता के लिए क्या है?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Feb 2024 7:47 PM IST