आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: एलपीजी सिंलेंडर पर 100 रुपए की छूट पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार

एलपीजी सिंलेंडर पर 100 रुपए की छूट पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट के निर्णय पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। अपने एक्स अकाउंट पर मुख्यमंत्री ने इस फैसले को मातृशक्ति का सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली लोक-कल्याणकारी सौगात बताया है।

लखनऊ, 8 मार्च (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट के निर्णय पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। अपने एक्स अकाउंट पर मुख्यमंत्री ने इस फैसले को मातृशक्ति का सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली लोक-कल्याणकारी सौगात बताया है।

सीएम ने लिखा, ''आज 'महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रूपए की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा। मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।"

पीएम मोदी ने महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति को बड़ा तोहफा दिया। आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 100 रुपए कम हो गई है। इसका ऐलान खुद पीएम ने सोशल मिडिया के माध्यम से किया।

पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।"

पोस्ट में आगे कहा गया कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए 'ईज ऑफ लिविंग' सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 March 2024 6:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story