राजनीति: विधानसभा में सीएम योगी ने ली शिवपाल यादव की चुटकी, बोले चाचा फिर गच्चा खा गए

विधानसभा में सीएम योगी ने ली शिवपाल यादव की चुटकी, बोले चाचा फिर गच्चा खा गए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई दी और शिवपाल यादव की चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अपने चाचा (शिवपाल) को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाता है।

लखनऊ, 30 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई दी और शिवपाल यादव की चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अपने चाचा (शिवपाल) को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाता है।

मुख्यमंत्री योगी विधानसभा में मंगलवार को सपा विधायक द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में सपा के लोग डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट-वे में जुड़े रहते हैं। महिला सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी खतरा है। मुलायम सिंह के लड़के वाले बयान पर भी उन्होंने तंज कसा। कहा, जिसने कहा था कि लड़के हैं गलती कर देते हैं, वह महिला सुरक्षा की क्या बात करेंगे?।

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है।

सीएम योगी ने कहा कि 2016 की तुलना में 2024 में दहेज के मामले में 16.5 प्रतिशत और दुष्कर्म के मामले में 25.5 प्रतिशत कमी आई है।

योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं व बच्चों पर होने वाले यौन उत्पीड़न पर आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर जवाब देते हुए कहा कि इन मामलों में आरोपियों को सजा देने में यूपी देश में तीसरे स्थान पर है। प्रदेश के हर जिले में एक महिला थाना बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिला सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर है। यही कारण है कि सरकार ने सत्ता में आते ही एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था और सबसे पहले इसका विरोध सपा ने ही किया था।

इससे पहले योगी कैबिनेट की बैठक हुई। सीएम आवास पर हुई मीटिंग में दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक पहुंचे। बैठक में 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को कैबिनेट की मंजूरी दी गई। इसके अलावा नकल कानून पर भी मुहर लगी। कैबिनेट बैठक से पहले वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि योगी सरकार का एजेंडा विकास की गति को आगे बढ़ाना है। रोजगार बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी व कैबिनेट मंत्री गणों के साथ जनता के विकास से जुड़े विषयों पर आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सम्मिलित हुआ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 July 2024 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story