मनोरंजन: माधवन ने अजय देवगन को बताया बॉलीवुड का 'रियल सिंघम'
मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अपकमिंग फिल्म 'शैतान' में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के साथ एक्टर आर. माधवन भी नजर आएंगेे। माधवन ने अपने को स्टार को फिल्म इंडस्ट्री का असली 'सिंघम' कहा है।
'द रेलवे मेन' अभिनेता ने अजय के निःस्वार्थ स्वभाव की सराहना की और कहा कि वह उनके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं, लेकिन अजय के साथ काम करने के बाद उनके लिए सम्मान और बढ़ गया।
आर. माधवन ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा, "मैं इंडस्ट्री में काफी समय से हूं और मैं अजय सर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। जिस तरह से वह अपने किरदारों को सूक्ष्मता से निभाते हैं। मैं सबसे ज्यादा उनके समर्पण भाव के लिए उनकी प्रशंसा करता हूं।"
'शैतान' में माधवन ने मुख्य किरदार निभाया है जो फिल्म में अजय की ऑन-स्क्रीन बेटी को काले जादू से नियंत्रित करता है।
उन्होंने आगे कहा, "यहां तक कि हमारी फिल्म के टीजर और ट्रेलर को डिजाइन करते समय भी उन्होंने मेरे किरदार को महत्व दिया। वह सही मायने में हमारी इंडस्ट्री के 'असली सिंघम' हैं।"
शैतान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अजय देवगन, ज्योतिका और आर. माधवन लीड रोल नजर आंएगे। फिल्म की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है। यह एक हॉरर फिल्म है जिसमें अजय देवगन की बेटी को आर. माधवन अपने वश में कर लेते हैं।
फिल्म के ट्रेलर में बेहतर डायलॉग डिलीवरी देखी जा सकती है। एक्टर आर. माधवन को इसमें कुछ अलग करते हुए देखा जा सकता है। यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Feb 2024 12:43 PM IST